राजेश जीनगर
भीलवाड़ा/शहर के कोटा बाईपास रिंग रोड पर संचालित डेयरी बुथ की आड़ में संचालक ने युआईटी की जमींन पर पक्का निर्माण ही नहीं किया बल्कि अवैध रूप स्थाई कब्जा भी कर लिया। इसी के साथ यहां पर केबिने रखकर बांस बम्बू लगाकर कई चाय की होटलें व कार बाजार भी संचालित हो रहा है। लेकिन विभाग के जिम्मेदारों द्वारा इस और ध्यान नहीं जाने से अतिक्रमियों की चांदी हो रही है।