भीतरिया कुण्ड क्षेत्र में किया श्रमदान, जरूरतमंदों को किया भोजन वितरण
कोटा। स्मार्ट हलचल|कोटा–बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (सरस डेयरी) के अध्यक्ष एवं भूमिविकास बैंक के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने अपना जन्मदिवस आध्यात्मिक भाव और सामाजिक सेवा के साथ मनाया। जन्मदिवस की शुरुआत उन्होंने प्रातः देवदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त कर की। इसके पश्चात वे अपने राजनीतिक मार्गदर्शक एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट करने पहुँचे।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राठौड़ को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ देते हुए किसान हित में किए जा रहे उनके कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्होंने वर्ष 2026 में और अधिक तेज़ी से सहकारिता व किसान कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
जन्मदिवस के अवसर पर राठौड़ ने सेवा कार्यों को प्राथमिकता देते हुए भीतरियाकुंड मुक्तिधाम क्षेत्र में सफाई अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने निवास पर जरूरतमंदों को भोजन वितरण कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया।
इसके बाद राठौड़ कोटा सरस डेयरी पहुँचे, जहाँ उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ किसानों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ भी दीं।
सरस पार्लर परिसर में राठौड़ के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नागरिकों, सहकारिता क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने फूलमालाएँ पहनाकर एवं उपहार भेंट कर उन्हें जन्मदिवस एवं नववर्ष की बधाइयाँ दीं।
इस अवसर पर विधायक, उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला, सहकारिता विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने दूरभाष एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।













