Homeराजस्थानअलवरबदमाशों ने मंथली कों लेकर डेरी संचालक के साथ की मारपीट, वीडियो...

बदमाशों ने मंथली कों लेकर डेरी संचालक के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

बानसूर।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम इंद्रांडा के पास घासी का वाला में मंथली कों लेकर बदमाशों द्वारा डेयरी संचालक से मारपीट व फायरिंग करने का मामला सामने आया हैं। पीड़ीत कालूराम ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपने भाई कैलाश के साथ डेयरी पर काम कर रहा था। इसी दौरान चार बदमाश बाइकों पर सवार होकर आए औंर चारों ने आते ही धमकाते हुए भाई कैलाश और कर्मचारी कपिल का मोबाइल छीन लिया। साथ ही मारपीट करते हुए धमकी दी कि मंथली दो वरना जान से मार देंगे। थाना प्रभारी किरण सिंह यादव ने बताया कि घटना को लेकर डेयरी संचालक कालूराम स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने इंद्रांडा निवासी भूपेंद्र सिंह, खोहरी निवासी मनोज यादव, धर्मपाल यादव और बसई निवासी रिंकू मीणा पर मारपीट और फायरिंग का आरोप लगाया हैं।डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर की शाम 6 बजकर 33 मिनट पर बदमाश डेयरी पर पहुंचे। इस दौरान एक बदमाश कालूराम के भाई कैलाश के पास पहुंचा और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद पीछे खड़े एक युवक ने कट्टा निकाला और फायरिंग कर दी। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। बदमाशों ने कालूराम को पकड़ा और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर डेयरी संचालक के घर एक महिला मौके पर पहुंची। जिसके चिल्लाने पर बदमाश मौके से निकल गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES