करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र के किडिमाल गांव में डेयरी बूथ में अचानक आग लग गई । आग इतनी विक्राल हो गई की पास में ही किराणा की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया जिससे लाखों रूपए का सामना जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार गांव में जितेन्द्र कुमार लौहार के डेयरी बूथ में गुरुवार देर रात को अचानक आग लग गई आग के इस विकराल रूप ने पास ही एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे लाखों रूपए का सामना जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही दुकान मालिक व सरपंच शिला देवी गुर्जर मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया जा सका। बताया गया है कि प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट होने से लगी।