Homeभीलवाड़ाडकैतों पर पुलिस, डीएसटी और साइबर सेल ने कसा शिंकजा, चार बदमाश...

डकैतों पर पुलिस, डीएसटी और साइबर सेल ने कसा शिंकजा, चार बदमाश बापर्दा गिरफ्तार, बंदूक की नोक पर चालक से लूटी थी स्कॉर्पियो कार बरामद

भीलवाड़ा । पुर थाना पुलिस, डीएसटी टीम और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में लूटेरी गैंग का भांडाफोड हुआ है और चार बदमाशो को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है । बदमाशो ने टैक्सी ड्राइवर को बंदूक से डरा कर स्कॉर्पियो कार को लूटा था और फरार हो गए । पुर थाना प्रभारी पुष्प कासोटिया ने बताया की सहाड़ा एएसपी रोशन लाल और मांडल वृताधिकारी के सुपरविजन में पुर थाना पुलिस, डीएसटी और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई उसके बाद बदमाशो की उज्जैन, चितौड़गढ़, बालोतरा, डिग और भरतपुर में तलाश की गई तो पकड़ में आए । पुलिस ने बताया की 28 फरवरी 2025 को कार चालक प्रकाश बैरवा ने मामला दर्ज कराते हुए बताया की वह उसके उज्जैन निवासी मामा की स्कॉर्पियो गाड़ी चलाता है और 27 तारीख को उसके परिचित सद्दाम उर्फ भयू खान ने उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी अजमेर के लिए गाड़ी बुक की ओर उज्जैन स्थित निजी मोल पर शाम को बुलाया वह तय समय पर वहां पहुंच गया वहां दो तीन व्यक्ति आए और सभी गाड़ी में बैठकर अजमेर के लिए निकल गए । जावरा के पास इन बदमाशो के एक साथी और कार में बैठा । सभी बीच रास्ते में खाना खाने रुके फिर वापस अजमेर के लिए निकल गए । चित्तौड़बाई पास पर पहुंचे ही थे की कार में बैठे एक बदमाश ने उल्टी होने की शिकायत कर गाड़ी रुकवा दी और उसके बाद सभी ने चालक के साथ गाड़ी से उतरकर धक्का मुक्की कर मारपीट की ओर बंदूक की नोंक पर डरा धमकाकर पीड़ित के हाथ पैर बांध दिए और आंखों पर काली पट्टी बांधकर उसे झाड़ियों में लटक दिया और उसके 7 हजार रु भी छीन लिए फिर स्कॉर्पियो को चुराकर फरार हो गए । इस मामले में टीम ने शैलेश भामरे निवासी मेहरगांव थाना सोनगिरी जिला धूलिया महाराष्ट्र, रामनिवास विश्नोई निवासी गोदावास थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा, शहरूदीन निवासी मुगंस्का थाना पहाड़ी जिला डिग और मुख्तार उर्फ मुकीम निवासी मुगंसका को गिरफ्तार किया है । शैलेश के ऊपर सोनगिरी महाराष्ट्र में और रामनिवास पर मल्हारगढ़ थाना मंदसौर में मामले दर्ज है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES