Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबीसलपुर परियोजना के अंतर्गत आने वाला दाखिया बांध की नहर 25 नवंबर...

बीसलपुर परियोजना के अंतर्गत आने वाला दाखिया बांध की नहर 25 नवंबर को छोड़ी जाएगी

मेहंदवास ग्राम पंचायत में आयोजित की गई जल वितरण समिति की बैठक

स्मार्ट हलचल टोंक|दाखिया बांध की नहर 25 नवम्बर को छोड़ी जायेगी समिति के अध्यक्ष कालूराम गुर्जर की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया की 25 नवंबर को नहर छोड़ा जाएगा 25 नवंबर तक सफाई का कार्य पूर्ण करें विभाग जिससे किसानों को समय पर पानी उपलब्ध हो सके सिंचाई विभाग के बीसलपुर परियोजना के अधिकारी जेई पुरन टाटावत एईन कमलेश मीणा जेईन देवड़ा मौजूद रहे।समिति की मीटिंग में मेहंदवास सीआर राधाकिशन यादव,पूर्व सीआर बिशन यादव,मेंहन्दवास प्रशासक रूप नारायण प्रजापत सहित समिति के मेंबर रहे मौजूद।ज्ञात रहे 12 किलोमीटर लंबी नहर है लेकिन अभी सफाई नाम मात्र की की है विभाग ने नरेगा का बजट का अभाव बता रहे हैं सरकार ने बजट उपलब्ध नहीं करने का रोना विभाग रो रहा है।ऐसे में टेल के किसानों तक पानी पहुंचाना रहेगा चुनौती का कार्य किसान नेता भरत राज ने बताया सफाई का मुद्दा अहम रहा जिस समय पर किसानों को पानी उपलब्ध हो विभाग के एईन कमलेश मीणा कहना है की नरेगा के तहत हमें लेबर का कोई बजट इस बार नहीं मिला बांध से1600 हैक्टेयर जमीन होनी है सिचिंत।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES