सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटडी चारभुजानाथ दरबार स्थित नीलेश्वर महादेव का सावन के आखरी व चौथे सोमवार को तथा जलझूलन महोत्सव में कोटड़ी श्याम का द्वारिका के गोमती नदी के पवित्र जल से अभिषेक किया, 75 यात्रियों का डाक कावड़ जत्था शुक्रवार को विधिविधान से जल भरकर द्वारिकाधीश के दर्शन कर रवाना हुआ । डाक कावड़ यात्रा 75 घण्टे में 1008 किलोमीटर लंबी यात्रा कर द्वारिकाधीश गुजरात से आज सोमवार को कोटड़ी श्याम पहुंची । कावड़ यात्रा सवाईपुर क्षेत्र के अगरपुरा, चावंडिया चौराहा, कांदा चौराहा, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा, सवाईपुर, रेड़वास चौराया होते हुए कोटड़ी पहुंचे । यहा कांवड़ियों ने चारभुजा मन्दिर की 108 परिक्रमा कर पवित्र जल से नीलेश्वर महादेव का अभिषेक किया, जबकि ठाकुरजी के गर्भ गृह में पवित्र जल रखा, जिससे जलझूलनी ग्यारस से एक दिवस पहले दशमी पर कोटडी श्याम का विशेष जल से अभिषेक किया जायेगा ।