बिजोलिया ( महिमा ) : उपखंड क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है । पीड़ित महिला ने इसको लेकर अनुसूचित जनजाति विभाग एवं पुलिस उपाधीक्षक मांडलगढ़ को रिपोर्ट देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है । पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि चांद जी की खेड़ी निवासी महेश पुत्र कैलाश धाकड़ ने उससे जान पहचान कर ली । इसके बाद एक दिन दलित महिला होने से उसके नाम पर एक जमीन खरीद पत्थर खदान चलाने की बात कही और बिजोलिया चलकर रजिस्ट्री काटने को कहा । इस दौरान आरोपी ने उसे कार में बैठाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और संबंध बनाते हुए वीडियो बना लिया । इसके बाद फार्म हाउस पर ले जाकर महेश ने उसके दोस्तों के साथ मिलकर गैंग रेप किया , विरोध करने पर आरोपी उसके वीडियो वायरल करने की धमकियां देता रहा और बार-बार संबंध बनाते रहे । पीड़िता ने बताया कि आरोपी महेश ने बीते साल 22 मई को 7 लाख की मांग की और वीडियो डिलीट करने को कहा , पैसे देने की बावजूद भी आरोपी ने वीडियो डिलीट नहीं किया और फिर प्रताड़ित करने लगे । महिला ने इस संबंध में अनुसूचित जनजाति आयोग को एवं पुलिस उपाधीक्षक को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है । वही इस संबंध में थाना अधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि अनुसूचित जनजाति आयोग को दी गई रिपोर्ट पर थाने में परिवाद आया है , जिस पर जाँच के लिए महिला को कई बार फोन किया और महिला के घर जाकर संपर्क करना चाहा लेकिन महिला फोन अटेंड नहीं कर रही है । घर पर जाने पर भी नहीं मिली है । पीड़िता जांच में सहयोग नहीं कर रही है।