स्मार्ट हलचल/नीमराना आज समीपवर्ती गांव फोलादपुर के दलित समाज के लोगो द्वारा समाज के शमशान भूमि पर अतिक्रमण कर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने बाबत मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी निमराना को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है
ज्ञापन शॉप कर लोगों द्वारा बताया गया कि गांव की बसासत के समय से ही गांव के समीप दलित समाज की समशान भूमि है जिसे दलित समाज के लोग दाह संस्कार में काम लेते आ रहे हैं गांव की हाल सरपंच कृष्णा देवी राजनीतिक देवस्ता वश हमारे शमशान भूमि पर अवैध कब्जा कर चार दिवारी का जबरन निर्माण कार्य करना चाहती है
जबकि पूरा दलित समाज इस भूमि को दाह संस्कार संस्कार के रूप में काम लेता है लेकिन कृष्णा देवी ने समाज को धमकी दी है और कहा है कि मेरा पुत्र वर्तमान में विधायक है और मैं उपरोक्त भूमि पर जबरन कब्जा
कर चारदीवारी करवा कर रहूंगी
को जो करना है वह कार्रवाई कर ले
समाज के लोगों ने समाज के काम आने वाली भूमि को उनके अवैध कब्जे से मुक्त करवा कर समाज को सौंपने का मांग की है अन्यथा सामान समाज के लिए बड़ा आंदोलन करेगा