भवानीमंडी में कल हुई 3.5 इंच बारिश
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी भवानीमंडी क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया ।पचपहाड़ तहसील से मिली जानकारी के अनुसार कल की बारिश 86 मीमी लगभग 3.5 इंच रिकॉर्ड की गई ।
इस बेमौसम बारिश से हर वर्ग का आदमी हक्का-बक्का रह गया और उसे काफी नुकसान भी उठाना पड़ा, तेज आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से कई पेड़ धराशायी हो गए, अनेक मकानो के छप्पर उड़ गए जिससे बिजली व्यवस्था भी काफी बाधित हुई ।
किसानो की फसलो को भी काफी नुकसान होने की खबर आ रही है । क्षेत्र की प्रमुख फसल संतरा को भी काफी नुकसान पहुंचा, ओलावृष्टि से संतरा पेड़ों से जमीन पर गिर गये ।
बारिश से पचपहाड व भवानीमंडी की सड़को पर पानी भर गया । पचपहाड़ की नदी में अचानक पानी की आवक बढ गई ।
एक अल्टो कार भी सवेरे नदी में गिरी हुई थी ।