स्मार्ट हलचल/चौमहला/चौमहला सहित क्षेत्र में शुक्रवार को आसमान से बरसी आफत ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया शुक्रवार दोपहर व रात्रि में हुई बरसात से फसलों को नुकसान हुआ,शनिवार को राजस्व व कृषि विभाग,बीमा कम्पनी
की टीमों ने फसल खराबे का सर्वे शुरू कर दिया। शनिवार शाम को भी क्षेत्र में झमाझम बरसात हुई।
चौमहला सहित क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर व रात्रि को मूसलाधार बरसात हुई तेज बरसात से फसलों को नुकसान हुआ,तहसील सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटो में 51 एमएम बरसात दर्ज की गई। शुक्रवार दोपहर को मूसलाधार बरसात से किसानों की पक कर तैयार खरीफ की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। इन दिनों खरीफ की फसल सोयाबीन मूंग उड़द मूंगफली सहित अन्य फसलों की कटाई का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है मजदूर व किसान खेतों में फसलों को काट रहे हैं तो कई किसानों की फसलें कटी कटाई खेत और खलिहान में इकट्ठे कर रखी है। बरसात से खेतो में पानी भर गया जिससे फसल कटाई का कार्य प्रभावित हो गया।
क्षेत्र में तेज बरसात होने के बाद तहसीलदार गंगधार के निर्देश पर शनिवार को राजस्व व कृषि विभाग की टीम ने सयुक्त रूप से तहसील गंगधार क्षेत्र के सभी हल्को मेंसर्वे का कार्य शुरू कर दिया जो रविवार तक जारी रहेगा।
बाक्स
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर,एप की साइड बंद होने के कारण किसान अपना खराबा दर्ज नहीं करा पा रहे है,इसको लेकर किसान काफी परेशान हो रहे है।
राजस्व व कृषि विभाग द्वारा शनिवार को फसलों का सर्वे शुरू कर दिया गया है सभी हल्के में पटवारी सर्वे कर रहे है।
पवन सिंह शेखावत
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष
,,
शनिवार से तहसीलदार गंगधार के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम के साथ सर्वे का कार्य शुरू हो गया शनिवार रविवार को सर्वे कर सोमवार को इसकी रिपोर्ट दी जाएगी।
राहुल मोरी
अध्यक्ष पटवार संघ गंगधार