सीतापुर /स्मार्ट हलचल/रामगढ़ क्षतिग्रस्त पुलिया के गड्ढे ग्रामीणों के मौत को दे रहे हैं दावत मामला रामगढ़ के ग्राम पंचायत गोमिदापुर का है जहां सरकार के विकाश की मंशा को जिम्मेदार लोग कर रहे दरकिनार ग्रामीणों के अनुसार लगभग 10 से 12 वर्ष हो जाने के बाद भी पुलिया का निर्माण नही करवाया गया गांव के बच्चे सुबह स्कूल जाते समय चोटिल हो जाते है और ग्रामीणों को रात में निकलने काफी दिक्कतें हो रही है लोगों को रात में टार्च लेकर जाना पड़ता है खासकर बरसात में ग्रामीणों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है बरसात का पानी इन इन गड्ढों में भर जाता है जिससे लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जाते है बच्चे बारिश में स्कूल नहीं जा पाते है यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है जैसे गोमिदापुर नरबीरपुर,मिर्जापुर,निजामपुर,आदि गांवों को यह पुलिया से होकर लोगों को जाना पड़ता है
इसके चलते क्षेत्रवासियों को खतरे में सफर करना पड़ रहा है। पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है लेकिन कोई भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं इसी क्षतिग्रस्त पुलिया से क्षेत्रवासी आवागमन कर रहे है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी व ग्राम प्रधान की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है।