आवश्यक सेवाओं की बैठक हुई संपन्न
बूंदी- स्मार्ट हलचल|आवश्यक सेवाओं की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़ी आवश्यक सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो। उन्होंने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मरम्मत करवाने, विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने और संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि मानसून के दौरान अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को तत्काल दुरुस्त करवाया जाएं, ताकि आमजन को आवाजाही में कोई समस्या न हों। उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान किया जावें। साथ ही, एसडीआरएफ नियमों के तहत राहत कार्य आवश्यकता होने पर ही शुरू करवाएं जाएं।
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को नियमित रूप से डोर-टू-डोर सर्वे और एंटी-लार्वा गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूडीआईडी के तहत दिव्यांग प्रमाण पत्रों के लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने को भी कहा ताकि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें।
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि सभी विभाग राज्य औसत से बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रकरणों का निस्तारण करें और यह सुनिश्चित करें कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिले। उन्होंने सांसद व विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य पूर्णता तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, सभी राजकीय आवासों और कार्यालयों में अनिवार्य रूप से स्मार्ट मीटर लगवाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहां।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।