बदनोर | भाजपा संगठन द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भीलवाड़ा सीट पर दामोदर अग्रवाल कों टिकट मिलने की घोषणा के बाद बदनोर कार्यकर्ताओं ने जयमल सर्किल पर पहुंच कर जश्न मनाया। नारेबाजी के साथ आतिशबाजी की। मेघ सिंह रावत, रमेश जायसवाल, प्रताप सिंह रावत, सूरज पूरी, दिनेश माली, पवन रांका मौजूद थे।