सांवर मल शर्मा
आसींद । दातड़ा बांध की मुख्य नहर खोलने को लेकर गुरुवार को बामणी गांव के ग्रामीणों ने विरोध किया था जिसको लेकर विभाग द्वारा नहर को नहीं खोला गया लेकिन शुक्रवार को फिर आमली खेड़ा सहित आसपास के ग्रामीणों ने जल संसाधन कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता को ज्ञापन सोपा और बताया कि टेल तक पहुंचने में लगभग 7 से 8 दिन लगेंगे इसी को लेकर आज ज्ञापनसोपा गया और नहर खोलना के बारे में प्रशासन को अवगत कराया ।वही इस बार 9000 हेक्टर भूमि पर सिंचाई होने की संभावना है वहीं अभी वर्तमान में 15.6 फिट पानी खारी बांध में है ।