राजेश कोठारी
करेड़ा। शारदीय नवरात्र में नौ दिवसीय गरबा महोत्सव कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में मनाया गया । शक्ति स्वरुप मां अम्बे की आराधना व आरती के साथ ही बालक बालिकाओ महिलाओ ने सज धज कर पांडाल में गुजराती व फिल्मी गानों पर डांडिया खनकाया जो उत्साह देखते ही बन रहा था इन्हे देखने के लिए बडी संख्या में ग्रामीण का जमावड़ा लगा रहा । कस्बे के चौपाटी चौक, गोकुलधाम सोसायटी, हनुमान दरवाजा,माली मौहल्ला सहित चावंडिया,ज्ञानगढ,चितामबा में विभिन्न संगठनों द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया । वहीं शिवपुर में गरबा मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही उत्कृष्ट गरबा करने वाले बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया ।