खंडेलवाल समाज की महिला शाखा के तत्वावधान आयोजित हुआ कार्यक्रम
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल|कस्बे की खंडेलवाल धर्मशाला में रविवार की रात्रि को खण्डेलवाल समाज जुरहरा के महिला मण्डल के तत्वावधान में डांडिया व गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति खण्डेलवाल व कृष्णा खण्डेलवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम शारदा देवी, ओमवती देवी व शांतिदेवी के मुख्य आतिथ्य व महिला मण्डल जुरहरा अध्यक्ष संतोष खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत महिला मण्डल द्वारा सामूहिक रूप से डांडिया व गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में राधा-कृष्ण व माता के भजनों पर महिलाओं द्वारा दीं गईं एकल, युगल व ग्रुप प्रस्तुतियों को भी उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश मोदी, रामवतार खण्डेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल, रघुवीर खण्डेलवाल, भूपेन्द्र खण्डेलवाल, गोपाल सहसनिया, राजेश मेम्बर, बेबू खण्डेलवाल, राकेश खण्डेलवाल, ललित सहसनिया, सौनू भगतजी, सुभाष खण्डेलवाल, रविन्द्र खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल, अमित खंडेलवाल, नरेश खंडेलवाल, गोपाल बड़ोदिया व ललित खंडेलवाल आदि सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।