Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमहुवा के द बोहराज ग्लोबल स्कूल में डांडिया नाइट का हुआ भव्य...

महुवा के द बोहराज ग्लोबल स्कूल में डांडिया नाइट का हुआ भव्य आयोजन

माता रानी के भजनों पर झूमे भक्तगण

नीरज मीणा

महुवा।स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय स्थित द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया,जिसमें जयपुर के इंटरनेशनल एंकर्स मिस रिषिका चंदानानी और अर्पित ने अपनी शानदार प्रस्तुति से डांडिया नृत्य कार्यक्रम में समां बांध कर लोगों का दिल जीत लिया । कार्यक्रम में आगरा, जयपुर, अलवर, दिल्ली और महुआ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए माता रानी की भक्तों सहित श्रद्धालुओं ने कलाकारों के साथ डांडिया नृत्य कर इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला कलेक्टर श्री अशफाक हुसैन की धर्मपत्नी समाज सेवीका श्रीमति रुकसाना, विशिष्ट अतिथि संस्था के अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा, पूर्व सरपंच प्रेम देवी बोहरा , महुवा ,मंडावर, मेहंदीपुर बालाजी, प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्ण विधि विधान से माता रानी दुर्गा की पूजा अर्चनाके साथ हुई, जिसमें विद्यालय परिसर में कार्यक्रम स्थल पर 108 दीप जलाकर मातेश्वरी दुर्गा देवी के 9 स्वरूपों का पूजन किया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों सहित अतिथियों ने मिलकर माता रानी के भजनों पर डांडिया का भजनों पर नाचते गाते नृत्य कर आनंद लिया और इस दौरान कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए गए ।
डांडिया कार्यक्रम के दौरानजयपुर के डांस ग्रुप ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से पूरे डांडिया कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए जिसे सभी प्रतिभागियों ने अच्छा बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा, सह निदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने सभी अतिथियों सहित प्रतिभागियों का डांडिया महोत्सव मैं भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद दिया।
नवरात्रि डांडिया महोत्सव कार्यक्रम का समापन देर रात पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ नाचते गाते झूमते अतिथियों सहित प्रतिभागियों ने द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित डांडिया नाइट की सराहना करते हुए कार्यक्रम का आनंद लेते हुए किया गया।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES