मंगरोप।गांव के हरिवंश किर समाज नोहरे में गणेश चतुर्थी से ही चल रहे गणपति महोत्सव की डांडियों की धूम बुधवार देर रात के बाद थम गई।गोपाल लाल किर ने बताया की हरिवंश किर समाज पंचायती नोहरे में गणपती उत्सव के तहत 9 दिन तक डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया था गणपती उत्सव के दौरान तीन बार गणेश जी कों 151 किलो केशर युक्त शुद्ध दूध की खीर का भोग लगाया गया इस खीर के लिए किर समाज के हर घर से अपनी श्रद्धा पूर्वक समाज जनों ने निःशुल्क दूध उपलब्ध करवाया था।चारभुजा नाथ मन्दिर परिषर में गणेश उत्सव सेवा समिति द्वारा 9 दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम में नृत्य करने वाले सभी बच्चों कों विजय सोनी ने माता सावित्री देवी की स्मृति में करीब 80 स्टील के टिफिन वितरित किए।अनन्त चतुर्दशी पर गुरुवार कों गांव में एक साथ 8 गणपती प्रतिमाओ की डिजे के साथ सवारी निकाली गई।इस शोभायात्रा के दौरान करीब तीन घण्टे यातायात प्रभावित रहा पुलिस प्रशासन ने वाहनों का मार्ग बदल कर आवागमन की व्यवस्थाएं सुचारु रखी।सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी पुलिसबल तैनात रहा।खटीक समाज ने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर शोभायात्रा,चारभुजा मन्दिर गणेश उत्सव सेवा समिती ने बड़ा मन्दिर चौक,रेगर समाज ने बाबा रामदेव मन्दिर से रेगर समाज गणेश उत्सव सेवा समिती,सालवी समाज गणेश उत्सव सेवा समिती,हरिवंश किर समाज गणेश उत्सव सेवा समिती द्वारा गणपती विसर्जन के लिए अपने अपने मौहल्ले से शुरुआत की।गणपति विसर्जन की सवारी के दौरान सैकड़ो की संख्या में सर्व समाज के महिला,पुरुष एवं बच्चे डीजे पर धार्मिक भजनो की प्रस्तुति पर नाचते गाते हुए गांव के बाजार से होते हुए खटीक मोहल्ला,बस स्टैंड,किर मोहल्ले से होते हुए देर रात बनास नदी तट पर पहुंचे जहां गणपती प्रतिमाओं का पूजा अर्चना एवं विधी विधान के साथ विसर्जन किया गया साथ ही गणपती जी से ग्रामीणो ने क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामना की।विसर्जन के दौरान सर्व समाज के करीब 500 से अधिक संख्या में महिलाएं,पुरुष,युवक,युवतियाँ एवं बच्चे शामिल थे।