हरि शंकर माली
दूनी/टोंक।स्मार्ट हलचल|जिले के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित क्षेत्र के आसपास का सबसे बड़ा सिंचाई तालाब दूनी सरोवर पर खतरा मंडराने लगा है। 11 फ़ीट भराव क्षमता रखने वाला दूणी सरोवर की सुरक्षा दीवार ढ़ह गई ये दीवार दूणजा माता मंदिर से घाड रोड जाने वाली तालाब की पाल पर खांडिया कुँए के पास में ढह गई है, जिससे तालाब को तो खतरा है ही उसके साथ-साथ डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में रहने वाले रेगर समाज, बेरवा समाज के आशियानों पर भी खतरा मंडराने लगे गया है। वही सांय तक सिंचाई विभाग एवं नगरपालिका प्रशासन का कोई भी कार्मिक मौके पर नही आए।