Homeराजस्थानकोटा-बूंदीहरनावदाशाहजी में खतरे का पोल: बिजली के जर्जर लोहे के खंभों से...

हरनावदाशाहजी में खतरे का पोल: बिजली के जर्जर लोहे के खंभों से करंट का डर, कम ऊंचाई से झूल रहे तार

बिजली विभाग की लापरवाही से खतरनाक पोल बन सकते है दुर्घटना का कारण

संजय चौरसिया
हरनावदाशाहजी (बारां)।स्मार्ट हलचल|कस्बे के मुख्य बाजार, राज मंदिर गली और आस-पास के इलाकों में जर्जर लोहे के बिजली पोल पर कम ऊंचाई पर झूलते तार आमजन के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। हाल ही में राजेन्द्र महेश्वरी की दुकान के पास के लोहे के पोल पर स्पार्किंग से आग लगने की घटना भी हो चुकी है। इन खतरनाक खंभों और झूलते तारों के कारण रोजमर्रा के राहगीरों, स्कूली बच्चों और दुकानदारों में भय का माहौल है। बिजली विभाग इसी लापरवाही के कारण लोहे के यह खतरनाक पोल बडी दुर्घटना या जनहानि का कारण बन सकते है।

आगामी त्योहारों में खतरा बढ़ेगा कई गुना

कस्बे में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसे प्रमुख पर्व आने वाले हैं, जिनमें मुख्य बाजार में भारी भीड़ रहती है। इसके अलावा, विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बच्चे तिरंगा लेकर इन्हीं बाजारों से गुजरेंगे।
ऐसे में यदि कोई पोल करंट छोड़ दे या तार से स्पार्किंग हो जाए तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि “बिजली के ये पोल जर्जर हो चुके हैं, ऊपर से तार इतने नीचे लटक रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति या बच्चा सीधे संपर्क में आ सकता है। इन्हे शीघ्र बदलना चाहिए।”

जनकल्याण शिविर में भी दी गई थी लिखित शिकायत

हाल ही में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर के दौरान स्थानीय नागरिकों ने बिजली विभाग को लिखित शिकायत सौंपी थी, जिसमें खतरनाक पोल और तारों की जानकारी दी गई थी।
लेकिन विभाग के अधिकारी केवल मीटर की जांच कर खानापूर्ति करके चले गए, जबकि असली समस्या की अनदेखी की गई।

जनता की प्रमुख मांगें

मुख्य बाजार और राज मंदिर गली के सभी जर्जर पोल तत्काल बदले जाएं।झूलते तारों को सुरक्षित ऊंचाई पर व्यवस्थित किया जाए। प्रभात फेरी और त्योहारों से पहले विद्युत सुरक्षा निरीक्षण अनिवार्य रूप से हो। शिकायतों पर औपचारिक नहीं, ठोस कार्रवाई की जाए।

समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा

स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली विभाग ने समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की,तो कस्बे भर के लोग विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन शुरू करेंगे।

वर्जन

मुख्य बाजार लोहे पोल लगे जर्जर हालात मे है तो कनिष्ठ अभियंत से दिखाकर हटवा दिए जाएंगे।

विकास कुमार महावर
सहायक अभियंता जयपुर डिस्कॉम कार्यालय हरनावदाशाहजी

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES