बन्शीलाल धाकड़
बड़ीसादड़ी/स्मार्ट हलचल/आसावरा माताजी बोहेडा़- बानसी रेलवे स्टेशन के हनुमान मंदिर में डांगी पटेल समाज मेवाड़ मालवा चौखला की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सभी पंचों द्वारा सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि समाज की कार्यकारिणी गठित की जाएगी जिसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता, संयोजक व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव द्वारा चयन किया जाएगा। इस हेतु प्रत्येक गांव से सदस्यता अभियान चला कर वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमें प्रत्येक गांव से 2 से 5 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की गई जो की वोटर लिस्ट तैयार करने का कार्य करेगी और यह कार्य 28 फरवरी 2025 से पूर्व करना है चुनाव के लिए संभावित तिथि अप्रैल- मई महीने में रखी जाएगी जो की अगली मीटिंग में तय कर ली जाएगी। अगली मीटिंग 12 जनवरी 2025 रविवार को बोहेड़ा पंचायती नोहरे में आयोजित की जाएगी।