ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|डांगी पटेल समाज द्वारा सतखंडा स्थित समाज के छात्रावास में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती मनाई गई।संस्थान के जिला प्रवक्ता शोभालाल डांगी ने बताया कि इस मौके पर छात्रावास परिसर में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई, इस मौके पर रौनक इंटरनैशनल स्कूल के स्टाफ व बच्चों के साथ सरदार पटेल के आदर्शों पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया।
सरदार पटेल ने सभी को एकता के सूत्र में बांधने के प्रयास किया जिससे देश में 562 रियासतें व पच्चीस सौ उपजातियों को एकीकरण करके अखंड भारत का निर्माण किया। डांगी पटेल समाज के पूर्वज सरदार पटेल अखंड भारत के प्रथम गृहमंत्री बनकर जिस तरह समाज को गौरवान्वित किया, उसी तरह हमको भी उनके आदर्शों को अमल करके एकता के सूत्र में बंधे रहना है ओर समाज को आगे बढ़ाना है।
इस मौके पर संस्थान के संरक्षक रतन डांगी, अध्यक्ष राजमल डांगी, उपाध्यक्ष मंगनीराम डांगी, सचिव देवीलाल डांगी, महामंत्री शांतिलाल डांगी, खेलमंत्री मंगनीराम डांगी, संगठन मंत्री हीरालाल डांगी, तहसील प्रमुख भंवर लाल, कार्यक्रम आयोजक राधेश्याम डांगी, समाजसेवी भेरूलाल डांगी, जसराज डांगी, बग़दीराम डांगी, गंगाराम डांगी, रौनक स्कूल संचालिका श्वेता राठौर आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।


