ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|डांगी पटेल युवा जागृति संस्थान चित्तौड़गढ़ की बैठक समाज के छात्रावास सतखंडा में रविवार को आयोजित की गई।इस बैठक में संस्थान के सरंक्षक रतन डांगी ने राजमल डांगी का नाम प्रस्तावित किया जिसे कार्यकारणी बैठक व उपस्थित समस्त सदस्यों ने सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर नवीन दायित्व राजमल डांगी अमराणा को सौंपते हुए नवीन जिलाध्यक्ष मनोनीत किया, जिस पर सभी ने इस फैसले का ओर साथ ही नए जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में जिलाध्यक्ष राजमल डांगी के नेतृत्व में रक्तदान शिवर, सरदार पटेल जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह व नवीन कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा।
बैठक में संस्थान के सरंक्षक रतन डांगी, महामंत्री शांतिलाल डांगी, सचिव देवीलाल डांगी लांगच, खेलमंत्री मंगनीराम शंभूपुरा, कोषाध्यक्ष प्रकाश गिलुंड, उपाध्यक्ष मंगनीराम देवरी, संगठन मंत्री पप्पूलाल अमराना, कार्यक्रम आयोजक राधेश्याम अमराना, स्कूल संचालक घासीराम खोडीप, समाज सेवी गंगाराम डांगी, पुष्कर डांगी ठिकरिया, बग़दीराम डांगी चरलिया, आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।


