सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में बांडा बाग के देवनारायण मंदिर पर चोरों ने दान पात्र को निकाल कर ले गए, जिसमे दान राशि भी थी, सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची । ग्रामीण गोधु गाड़री ने बताया कि बांडा बाग के देवनारायण मंदिर को शुक्रवार रात्रि को चोरों ने अपना निशाना बनाया, जहां से चोर देवनारायण मंदिर में लगे दान पात्र की खुदाई कर निकालकर अपने साथ ले गए, दान पात्र में डेढ़ साल पहले खोला गया था जो अब भादवी छठ पर खोलना था, लेकिन इससे पहले ही चोर चुरा कर ले गए । सूचना पर दीवान सुनील बेनीवाल मौके पर पहुंचे, चोरी की घटना के बाद मौके पर ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई ।।