जगदीश चंद्र
लुहारिया । मांडल उपखंड की नवसृजित पंचायत दांता(लुहारिया )में चोरों का आतंक देखने को मिला । चोरों ने 2 घरों को निशाना बनाया । पहले शंकर लाल पिता गंगाराम जाट के घर में घुसे पर जाग हो जाने से वहां से भाग गये। कन्हैया लाल पांडिया ने बताया कि मेरी धर्मपत्नी घर के चौक में सोई हुई थी। सोमवार रात को करीब 3 बजे छत के रास्ते से अज्ञात चोर घर में घुसे और धर्मपत्नी मांगी देवी के नाक से नथ(बाली 1 तोला) छिन कर भाग गए । ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने एवं पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ।


