खाटूधाम में एकादशी पर हुआ विशाल आयोजन
14 घण्टे का लगातार विशाल महासंकीर्तन महोत्सव
सुरेश नेमीवाल
खाटूश्यामजी दांतारामगढ़ । खाटूधाम में एकादशी के उपलक्ष में श्याम सरकार परिवार ट्रस्ट सूरत व श्री श्याम रंगीला संगम (रजि.) दिल्ली के सानिध्य में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट हैदराबाद धर्मशाला खाटूश्यामजी में 14 घण्टे का लगातार विशाल महासंकीर्तन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के दौरान अखंड ज्योत, छप्पनभोग, पुष्पवर्षा, भव्य दरबार सजाया गया। कई भजन गायकों द्वारा विशाल भजनामृत वर्षा की गई। इस विशाल आयोजन में सभी ने अपनी-अपनी हाजरी लगाई। जिसमें विशाल शैली पटियाला पंजाब, नम्रता कारवा मुम्बई, देवांशी सोलंकी दिल्ली, वंशिका मौर्य दिल्ली, बुलबुल अग्रवाल इलाहाबाद, संजीव शर्मा बहादुरगढ़, शिवानी शर्मा बहादुरगढ़, ज्योति गुलशन दिल्ली, ज्योति अग्रवाल सूरत, चमत्कारी बालाजी की सेविका पूनम पंवार दिल्ली, रितु पांडे जयपुर, विमल दीक्षित पागल अलीगढ़, पूनम कौशिक दिल्ली, बब्बू बावरा बुलंदशहर, सुनील कौशिक दिल्ली, पिंकी गहलोत अजमेर, सुधीर सलोना, मीनू शर्मा मुजफ्फरनगर, बेबी पल्लवी शर्मा, विपिन तनेजा गुड़गांव, अर्पणा कानपुर आदि से सभी ने कई मीठे-मीठे भजन सुनाये। बाबा श्याम का सजा दरबार, नच लेन दे बाबा, हर ग्यारस पर खाटु बुलावे बाबो, एकादशी कीर्तन करवावे बाबो। तेरो बहुत बड़ो दरबार घूमा दे मोर छड़ी, कीर्तन की रात बाबा आज थाने आनो हैं। आकर थाने रात जगानी है। बाबा का दरबार सुहाना लगता है, भक्तों का तो दिल दीवाना लगता हैं। मत होना मेरे मन बावरे उदास मत होना मेरा मन उदास मेरा सावरा जरूर आएगा, सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये है सरीखे भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को लोट पोट कर दिया। सभी कार्यकर्ताओं ने बताया कि बाबा श्याम का अखाड़ा हर एकादशी पर खाटूधाम में लगता हैं। इससे पहले एकादशी के उपलक्ष में खाटूधाम में बाबा श्याम के धाम पर श्याम सरकार परिवार ट्रस्ट सूरत द्वारा विशाल निशान पदयात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी। जिसमें सूरत, दिल्ली, कलकत्ता, नागदा, पटना कानपुर सहित कई जगहों से श्रद्धालु पदयात्रा में शामिल हुए। योगेश बंसल सूरत, विशाल अग्रवाल सूरत, राकेश रघुवंशी नागदा, शंकरलाल दिल्ली, सुधीर बंसल दिल्ली, राजीव गुप्ता दिल्ली आदि सभी तन मन धन से बाबा श्याम की सेवा में लगे हुए हैं। पूरा आयोजन खेड़ापति ट्रस्ट सूरत के पेज के फेसबुक पेज के माध्यम से एवं यूट्यूब चैनल पर लाइव किया गया।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |