बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रामपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर श्री दांतडा वाला बाबा गौशाला का तीसरा वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकारों ने नेहड़ा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान गौभक्तों और ग्रामीणों ने गौसेवा के लिए लाखों रुपये का सहयोग प्रदान किया। गौशाला कमेटी ने पिछले एक वर्ष का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि गौमाता का सम्मान और उनकी सेवा-रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है। गौ सेवा समिति ने सभी अतिथियों और गौ रक्षक टीम का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान प्रधान सुमन सुभाष यादव ने गौशाला में चारा गोदाम के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा की गई। इस मौके पर रामपुर सरपंच मुकेश जिलोवा, सबलपुरा सरपंच विजेन्द्र यादव, पंचायत समिति सदस्य अध्यक्ष रामवतार शर्मा,अमरसिंह सैनी, आरसी यादव, गोवर्धन जांगिड़, खेमचंद चौधरी, मोहन लाल चौधरी, जयसिंह मीणा, योगेश पलसाना समेत गौशाला समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।