Homeभीलवाड़ादांतों तले उंगलियां दबा देने वाला, जादुगर आंचल का हैरतअंगेज शो 26...

दांतों तले उंगलियां दबा देने वाला, जादुगर आंचल का हैरतअंगेज शो 26 की शाम को

अपने अनोखे अंदाज में युवाओं को एक बड़ा मैसेज देगी आंचल

भीलवाड़ा/शहर की शाम 26 अक्टूबर को जादू, साहस और रोमांच से भरने वाली है। शहर के सुखाडिया स्टेडियम में सायं 6 से 8 बजे तक होने जा रहा है। एडवेंचर विद फायर, जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय जादूगर आंचल कुमावत ऐसा करतब दिखाने जा रही हैं, जिसे देखकर दर्शकों की सांसें थम जाएंगी। जादूगर आंचल मैजिक शो के डायरेक्टर गिरधारीलाल कुमावत ने बताया कि इस कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का होगा विश्वप्रसिद्ध फायर एस्केप एक्ट, जिसमें आंचल को 151 फीट लंबी स्टील चैन और 121 तालों से बांधकर लोहे के बक्से में बंद किया जाएगा। इसके बाद क्रेन की मदद से उस बक्से को सूखी घास से भरे कुएं में फेंककर आग लगा दी जाएगी। और ठीक कुछ ही सेकंडों में वह धधकती आग के बीच से सुरक्षित बाहर निकलेंगी। आंचल का यह शो सिर्फ जादू नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और जीवन संघर्षों पर विजय का प्रतीक है। वह अपने कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि-जीवन की हर मुश्किल से बाहर निकलने की ताकत हमारे भीतर ही होती है, बस जरूरत है खुद पर विश्वास करने की। डायरेक्टर कुमावत ने बताया कि यह शो आम जनता के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगा, लेकिन प्रवेश केवल पास के माध्यम से ही मिलेगा। पास शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए काउंटरों से प्राप्त किए जा सकते हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES