भीलवाड़ा । शाहपुरा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग काल के ग्रास बन गए वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसा मांडल सांगानेर हाइवे पर दोलतपुरा के पास हुआ । जहां बाइक सवार तीन लोगो को ट्रक से कुचल दिया । हादसे में रणजीत कुमावत और उगमालाल कुमावत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई कही छोटूलाल कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गया । वही हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ । सूचना पर बनेड़ा थाना प्रभारी महावीर प्रसाद जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दो मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया वही गंभीर घायल छोटूलाल को पहले शाहपुरा चिकित्सालय भेजा और वहां से चिकित्सकों ने भीलवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । उधर जाम लगाए ग्रामीणों के साथ काफी समय तक समझाइश कर जाम खुलवाने के प्रयास किए गए वही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को पुलिस ने जप्त किया ।


