Homeभीलवाड़ादरीबा-समोड़ी की जर्जर सड़को को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, कलेक्ट्रेट पर...

दरीबा-समोड़ी की जर्जर सड़को को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन,दी आंदोलन की चेतावनी

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा।  दरीबा से समोड़ी जाने वाली सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। इस संबंध में ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर सड़क की तत्काल मरम्मत एवं पुनर्निर्माण की मांग की । ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई थी, लेकिन पिछले कई वर्षों से इसकी हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। समोड़ी गांव की नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। बरसात के मौसम में हालात भयावह हो जाते हैं और सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पिछले करीब दस वर्षों से सरपंच प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही और आपसी मिलीभगत के चलते सड़क का कोई कार्य नहीं कराया गया। इस समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सड़क का शीघ्र निरीक्षण कर पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे मजबूरन कीचड़ में पैदल चलकर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार और समोड़ी चौराहे पर सड़क जाम करने की भी चेतावनी दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सात दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो इसके लिए पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES