सुरेश कुमार सेन
मांडलगढ़ :-स्मार्ट हलचल/अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात मांडलगढ़ से प्रथम दर्शनार्थ यात्रा दल शुक्रवार को रवाना हुआ। बालक राम प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात दर्शन करने के लिए राम भक्त बड़े आतुर हैं। सभी गांव में विभिन्न आयोजन करने के पश्चात अब अयोध्या जाकर साक्षात दर्शन करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। जिसके तहत मांडलगढ़ नगर से 20 यात्रियों का प्रथम यात्रा दल की रवानगी पर नगर वासियों ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए रवाना किया।