Darshan of Ramlala
16 जनवरी को पहुंचेंगे अयोध्या
बानसूर। स्मार्ट हलचल/राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है।इसको लेकर पूरा भारत इस समय राममय हो चुका है।पूरे भारत वर्ष से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कोटपुतली -बहरोड़ जिले के 10 साल के हिमांशु सैनी कोटपुतली से स्केटिंग करते हुए अयोध्या यात्रा पर निकले है। हिमांशू कोटपुतली से स्केटिंग करते हुए अयोध्या तक 700 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे और 16 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। कोटपुतली के रहने वाले हिमांशु 8 जनवरी 2024 सोमवार को सुबह 9 बजें कोटपुतली विधायक हंसराज पटेल ने भगवा साफा व माला पहनाकर हरि झंडी दिखाकर हिमांशु सैनी को रवाना किया जिसका बानसूर के अम्बेडकर सर्किल पहुंचने पर ग्रामीणों ने हिमांशु का भव्य स्वागत किया।जानकारी के अनुसार श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए हिमांशु प्रतिदिन 100 किलोमीटर की यात्रा करगे।हिमांशु सैनी स्केटिंग करते हुए हाथ में राम नाम की ध्वजा लेकर बानसूर से निकल कर रात को अलवर में विश्राम करेंगे। अलवर से 9 तारीख को अयोध्या के लिए निकल जाएंगे।राम भक्त हिमांशु सैनी ने बताया कि उनकी पूरी श्रद्धा भगवान राम में है, और वो अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते हैं।इसी का संकल्प ले कर उन्होंने कोटपुतली से आज सुबह 9 बजे अपनी स्केटिंग यात्रा शुरू की है। हिमांशू 700 किलोमीटर की स्केटिंग यात्रा कर 16 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान डॉक्टर शशिकांत बोहरा, सुरेश चंद सैनी, महेश कटारिया, पार्षद मनीष जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।