Homeभीलवाड़ापूर्णिमा रविवार के दिन चंद्र ग्रहण 🌒 के कारण श्री जोगणियां माता...

पूर्णिमा रविवार के दिन चंद्र ग्रहण 🌒 के कारण श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ मंदिर के दर्शन बंद रहेंगे

स्मार्ट हलचल| विक्रम संवत् 2082 भाद्रपद पूर्णिमा रविवार दिनांक 07 सितंबर 2025 को चन्द्र ग्रहण होने के कारण श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ मंदिर का पर्दा एवं परिसर में स्थित सभी मंदिरों का पर्दा भी बंद रहेगा एवं मंदिर परिसर का मुख्य द्वार मध्याह्न 12:30 बजे बंद हो जाएगा।
बेगूं के विद्वान पंडित श्री मदन लाल जी काट्या सा. के निर्देशानुसार विक्रम संवत् 2082 भाद्रपद पूर्णिमा रविवार दिनांक 07 सितंबर 2025 को चन्द्र ग्रहण है। जिसका सूतक मध्याह्न 12 : 50 बजे से प्रारंभ हो जाएगा जिसकी विरल छाया में प्रवेश रात्रि 08:58 बजे होगा। जिसका मोक्ष रात्रि 01:27 बजे होगा एवं विरल छाया से निर्गम रात्रि 02:25 बजे होगा।
इसलिए श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ मंदिर में माताजी एवं सभी अन्य देवी देवताओं के दर्शन अगले दिन से पूर्ववत रहेंगे।
अतः उक्त समय में सभी भक्त जनों से अनुरोध है कि अपने स्वनिवास या ऐच्छिक स्थान पर रहकर अपने इष्ट की आराधना करें एवं महापुरुषों के कथनानुसार अपना एवं परिवार का खान पान एवं दिनचर्या का पालन करें।
सनातन परंपरा के अनुसार ग्रहण काल में किए जाने वाली पूजा अर्चना का कही गुना अधिक फल मिलता है एवं मंत्र सिद्ध होते है जिससे कही गुना पुण्य एवं धर्मलाभ की प्राप्ति होती है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES