Homeभरतपुरदशा दसमी (पीपल दसमी) का पर्व मनाया

दशा दसमी (पीपल दसमी) का पर्व मनाया

महिलाओ ने पूजा कर परिवार में सुख शांति खुशहाली की कामना की
 दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/गुरुवार को क्षेत्र में दशा दसमी (पीपल दसमी) का पर्व मनाया गया इस अवसर पर महिलाओ ने पीपल के पेड़ पर धागा बांध परिक्रमा कर दशा माता की पूजा अर्चना की।
चौमहला सहित ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं ने दशा दसमी का पर्व मनाया इस अवसर ने महिलाओं ने दशा माता की पूजा की तथा परिवार में सुख शांति खुशहाली तथा सभी के अच्छे स्वास्थ की कामना की।
कस्बे में गुरुवार को महिलाओं ने व्रत रखकर विधि विधान से पीपल के पेड़ पर धागा बांधकर दशा माता की पूजा अर्चना की ,पूजा के लिए सुबह से ही महिलाएं सज धज कर पीपल के वृक्ष के पास पहुंचना शुरू हो गई थी पूजा का दौर सुबह से दोपहर तक चला ,जिनिंग फैक्ट्री स्थित,गायत्री मंदिर के पास कोलवी रोड स्थित पीपल के पेड़ पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई महिलाओं ने पीपल के पेड़ पर धागा बांधकर विधि विधान से पूजा अर्चना की तथा वहां बैठे पंडितो से राजा नल और रानी दमयंती की कथा भी सुनी व प्रसाद का वितरण भी किया तथा घर में सुख सम्रद्धि की कामना की। पूजन से पूर्व महिलाएं पीली की खान से पीली मिट्टी लाई तथा पूजन के बाद पीपल से लकड़ी का कुछ अंश घर ले गयी।ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर मे लक्ष्मी की व्रद्धि होती है।
बॉक्स
चैत्र महीने की कृष्णा पक्ष की दशमी में दशा माता का व्रत होता है.इस दिन
सुहागिन महिलाओं के लिए दशा माता का व्रत रखना लाभकारी होता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार सुहागिन महिलाएं शीतला सप्तमी के तीसरे दिन को घर की दशा सुधारने के लिए दशा माता का पूजन करती हैं. इस मौके पर भगवान विष्णु के स्वरूप पीपल के वृक्ष को कच्चे सूत से बांधकर घर और परिवार की स्थिति अच्छी बनी रहने की मनोकामनाएं मांगी जाती हैं. इसके साथ ही राजा नल और रानी दमयंती
कथा भी सुनी जाती है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES