Homeभीलवाड़ाशहर में महिलाओं ने की दशामाता की पूजा-अर्चना

शहर में महिलाओं ने की दशामाता की पूजा-अर्चना

हेन्द्र नागौरी

स्मार्ट हलचल ,भीलवाड़ा|शुक्रवार को जिले भर मे महिलाओं ने दशा माता पर्व धूमधाम से मनाया ।
शहर के तिलक नगर स्थित तेली समाज नोहर में दशा माता पर्व पर बड़े उत्साह के साथ महिलाओं ने गुरुवार को रात्रि जागरण रखा तत्पश्चात दशा माता के फूल बाट जो कर दशा माता के गीत गाए तथा शुक्रवार को व्रत रखा दशा माता के इतिहास की बातें सुन 21 परिक्रमा लगाई तत्पश्चात अखिल भारतीय तेली महिला महासभा जिला प्रवक्ता आशा जादम ने बताया कि दशा माता का व्रत खोलने से पहले गले बेल मैं धारण कर माता रानी से की शहर में खुशहाली की प्रार्थना की।
इस मौके पर गीता देवी नंदू तेली पूजा भैरी मान्दरिया आशा देऊ निरमा सोनिया तारा देवी तेली मंजू गाडरी सहित सैकड़ों महिलाएं बढ़-चढ़कर पूजा अर्चना में सम्मिलित हुई ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -