विगत 25 वर्षों से कस्बे की रामलीला में निभा रहे थे रावण का किरदार
मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल ,पावटा| कस्बे की रामलीला में दशानन रावण की भूमिका के रूप में अपनी अमिट छाप छोडने वाले कस्बे के पुस्तक व्यापारी मनोज पुजारी का बुधवार देर शाम निधन हो गया! मनोज पुजारी के निधन की खबर आते ही कस्बे में शोक की लहर फैल गई! गुरुवार सवेरे नृसिंह मन्दिर के पास स्थित उनके निवास स्थान से मनोज पुजारी की शव यात्रा निकाली गई! मनोज पुजारी के जेष्ठ पुत्र एवं आदर्श रामलीला मण्डल के कोषाध्यक्ष विकास पुजारी ने मुखाग्नि देकर पिता का अन्तिम संस्कार किया!प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज पुजारी कस्बे की रामलीला में करीब 25 वर्षो से रावण का किरदार निभाने के साथ – साथ बाली, निषादराज, केवट सहित विभिन्न पात्रों में भी अपनी अमिट छाप छोडी है! पुजारी का पूरा परिवार भगवान राम की लीलाओं में अपना योगदान देता आया है! आदर्श रामलीला मण्डल के डायरेक्टर मुकुन्द माधव कौशिक, पूर्व कोषाध्यक्ष मनीष सैन, रूपेश शर्मा, सहकोषाध्यक्ष ललित शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मनोज पुजारी के रुप में मण्डल को बडी क्षति हुई है! जिसकी कमी मण्डल को हमेशा महसूस होगी! मनोज पुजारी जैसे वरिष्ठ कलाकारों ने आदर्श रामलीला मण्डल को अपने खून पसीने से सींचते हुए खडा किया है!