पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के सबसे बड़े कॉलेज के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के बाहर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने कालेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। प्रदर्शन के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य संतोष कुमार को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए दस्तावेजों के सत्यापन की दिनांक आगे बढ़ाने की मांग की है वही मांगे नहीं मानने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने कॉलेज का गेट बंद करके उस पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और हमने प्राचार्य को ज्ञापन दिया । जिसमें हमने कॉलेज के स्टूडेंट्स के दस्तावेज सत्यापन के लिए डेट आगे बढ़ाने की मांग की है क्योंकि शुक्रवार को लास्ट डेट थी और प्राचार्य ने हमे आश्वासन दिया कि डेट 100 प्रतिशत आगे बढ़ाई जाएगी।