शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खामोर में आज दसवीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर गौरव बैरवा और हनुमान बैरवा को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य तनवीर जहां बागवान ने बताया कि गौरव ने 92.17% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। व्याख्याता विशाल सारस्वत द्वारा गौरव को दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया और उत्तरोतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी गई। वरिष्ठ अध्यापक रतनलाल जाट द्वारा श्रीफल और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर भेंट की गई।व्याख्याता पीयूष और अविनाश कुमार यादव द्वारा हनुमान बैरवा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में गौरव के पिता जैठू बैरवा,व्याख्याता मनोज कुमार,खुशीराम चौधरी,रामदेव बैरवा,दिलीप चौधरी,धनराज वैष्णव,संजू पाराशर, नंद सिंह राठौड़, माधुराम भील,जगदीश चंद्र,मुकेश व अन्य स्टॉफ साथी उपस्थित रहे।