दांतारामगढ़/ खाटुश्यामजी। राजस्थान सरकार के स्थानीय निकाय निदेशालय, जयपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार अधिवक्ता राजेश कुमार चेजारा तथा योगेश कुमार शर्मा को खाटुश्यामजी नगर पालिका का विधिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति निदेशालय द्वारा जारी आदेश क्रमांक प.8(ग)(122)नियम/डीएलबी/2024/9026 दिनांक 7 नवम्बर 2025 के तहत की गई है। इस आदेश के तहत अधिवक्ता राजेश कुमार चेजारा तथा योगेश कुमार शर्मा खाटुश्यामजी नगर पालिका का संबंधित विधिक मामलों में शासन की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। सरकार द्वारा यह नियुक्ति स्थानीय निकायों में विधिक कार्यों को सशक्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, नई नियुक्ति से नगर पालिका के विधिक मामलों के संचालन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ने की उम्मीद है। इस मौके पर दांता व खाटूश्यामजी में ग्राम वासियों ने खुशी जताई तथा साफ़ा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।


