Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर में भी हो रही चार बेटियों के साथ पत्नी के हत्यारे...

कानपुर में भी हो रही चार बेटियों के साथ पत्नी के हत्यारे बदर की तलाश ,कई जगह छापे

आगरा के बदर मोहम्मद ने बेटे के साथ मिलकर लखनऊ के होटल में की थी चार बेटियों और पत्नी की हत्या

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/मूल रूप से आगरा के रहने वाले बदर की यहां कानपुर में भी तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए यहां कई ठिकानों पर लखनऊ पुलिस ने भी छापे मारे हैं।
बदर मोहम्मद ने बेटे के साथ मिलकर अपनी चार बेटियों और पत्नी की लखनऊ की एक होटल में हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बदर अभी तक फरार है ,जिसके कानपुर में मौजूद होने की सूचना पर लखनऊ पुलिस ने कई जगह छापे मारे हैं लेकिन सफलता नहीं मिलने पर यहां उसकी तलाश लगातार जारी है।
लखनऊ के चारबाग स्थित शरणजीत होटल में
मैं हुए इस बहुचर्चित हत्याकांड की वजह पड़ोसियों द्वारा आरोपी के परिवार का उत्पीड़न करना और उसमें पुलिस द्वारा सहयोग न किए जाने जैसे आरोपों से जुड़ी हुई है। इस बीच पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि फरार चल रहे
बदर के पकड़े जाने के बाद ही घटना के राज खुलेंगे। क्योंकि अरशद के साथ मिलकर उसने हत्या की है। दोनों के बयान को क्रॉस वैरीफाई कर हत्या का असली मकसद पता लगाया जाएगा।
याद रहे कि आगरा में कुबेरपुर के इस्लामनगर स्थित तेहड़ी बगिया निवासी अरशद की मां अशमां, बहन अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9) का एक जनवरी को चारबाग स्थित होटल शरणजीत में शव मिले थे। वह लोग होटल के कमरा नंबर-109 में रुके थे। 31 दिसंबर की रात अरशद ने पिता बदर के साथ सभी की हत्या की थी। बदर ने खुद चौकी पहुंच पुलिस को सूचना दी थी। वहीं बदर बेटे की मदद से भाग निकला था।
जिसके कानपुर में मौजूद होने की सूचना पर
बस स्टॉप के साथ रेलवे स्टेशन के आसपास तलाश की गई। एक टीम आगरा और अजमेर में उसका पता लगा रही है। जबकि शवों के साथ एक टीम संभल गई है। दूसरी तरफ पुलिस ने घटना स्थल पर मिले तीनों फोन की सीडीआर पर काम कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी बदर को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना की सही वजह का खुलासा किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES