Homeभीलवाड़ाबेटी एक कुल का नही दो कुलो का नाम रोशन करती है...

बेटी एक कुल का नही दो कुलो का नाम रोशन करती है बेटियां-पूर्व विधायक कय्यूम

रँगरेज समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हुआ सम्मान समारोह
रँगरेज समाज की 110 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
भीलवाड़ा न्यूज़-स्मार्ट हलचल/कोई भी समाज बिना शिक्षा के तरक्की नहीं कर सकता, इसलिए सबसे पहले शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए,शिक्षा ही सफलता की कुंजी है यह बात मुख्य अतिथि मसूदा पूर्व विधायक हाजी अब्दुल कय्यूम रँगरेज ने भीलवाड़ा नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित रँगरेज समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रँगरेज समाज की प्रतिभा सम्मान समारोह में कही और कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग मे जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा अहम है,शिक्षा वह साधन है जो समाज को केवल शिक्षित ही नही करती वरन व्यक्ति के सम्पूर्ण विकास में अहम योगदान निभाती है,किसी भी समाज का विकास सबसे ज्यादा उसके शिक्षा स्तर पर निर्भर करता है।जीवन मे कामयाबी व प्रगति के लिए शिक्षा महवपूर्ण है और वालदैन को कहा कि बेटे के साथ साथ बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाये जिससे बेटियां एक कुल का नही दो कुलो का नाम रोशन करती है बेटियां।
कार्यक्रम में हाजी अब्दुल गफूर निम्बाहेड़ा ने कहा कि आधुनिकता के युग में अगर कोई व्यक्ति या समाज शिक्षा के मामले में पिछड़ गया तो फिर वो हर क्षेत्र में भी पिछड़ता चला जाएगा। इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाएं। आज समाज के होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के लिए उन्हें उचित माहौल दें तो आने वाले समय मे वे होनहार समाज के कर्णधार बनेंगे,वही कहा कि हमे बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर उन्हें उच्च पदों के लिए मोटिवेट करे जिससे उनके सपने पूरे हो सके।पूर्व डाक अधीक्षक हाजी हनीफ मोहम्मद ने कहा कि समाज के बच्चों में काबिलियत की कोई कमी नहीं है। आज प्रत्येक समाज का संगठन शिक्षा को लेकर गम्भीर है क्योंकि बिना शिक्षा के किसी का भी सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता।
अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ असलम मंसुरी ने कहा कि
सम्मान समारोह में बेटियां अधिक होने पर बधाई दी,बेटियां घर परिवार सहित खेल,राजनीति,नॉकरी,आदि हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।

मुख्य वक्ता शाहीन एज्युकेशन जयपुर के मोहम्मद आरिफ अंसारी जयपुर ने प्रतिभाओं को मोटिवेशन हेतु कहा कि कम्पीटिशन के युग हमे लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त करनी है और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना और लाइब्रेरी को अपना साथी बनाये और लक्ष्य प्राप्ति तक हार ना माने कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी।

संस्थान के सेकेट्री हाजी सिराजुद्दीन मांडल ने कहा कि वाल्दैन को बालको के साथ साथ बालिकाओं को शिक्षा के समान अवसर दे और उच्च शिक्षा दिलाकर आगे बढ़ाए,बालिकाएं शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रही है,अभिभावकों को कहा कि शादी ब्याह के बंधन को ही अपनी जिम्मेदारी ना समझे पढ़ लिखकर भी काबिल बने ऐसी सोच हो।आवश्यकता की दूसरी वस्तुओं पर कटौती करली लेकिन विपरीत परिस्तिथयो में शिक्षा को मुख्य लक्ष्य बनाए।

कार्यक्रम में संरक्षक हाजी फकरुद्दीन ताजक,हाजी अब्दुल गफूर,जाकिर भाई कोटा, जिलाध्यक्ष वक्फ बोर्ड हमीद रँगरेज,पार्षद जहूर अली डायर,हाजी हनीफ मोहम्मद,सलीम इंजीनियर,मोहम्मद अय्यूब,जाकिर हुसैन,हाजी छोटू मोहम्मद,एडवोकेट आजाद हुसैन,अरविंद मसीह सहित आदि थे।
कार्यक्रम का आगाज काछोला जामा मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद शाह आलम ने कुरान की तिलावत से किया और प्रतिभाओं को कहा कि दीनी तालीम के साथ दुनयावी तालीम हासिल कर अपने जीवन को कामयाब करे और सोशल मीडिया को लेकर कहा कि मोबाईल आपका दोस्त भी और दुश्मन भी।
सभी अतिथियों का स्वागत सदर हाजी कमरुद्दीन,सचिव हाजी सिराजुद्दीन,हाजी मोहम्मद हुसैन मारवाड़ा,हाजी मुबारिक हुसैन,केशियर व कॉर्डिनेटर मोहम्मद शाबिर,इस्लामुद्दीन,
हाजी फैय्याज मोहम्मद,रफ़ीक़ मोहम्मद रोडवेज,जाकिर हुसैन बेहलीम, हाजी मोहम्मद हुसैन सांगानेर,इस्लामुद्दीन,मोहम्मद फारूक,मोहम्मद फिरोज,निसार मोहम्मद ने किया। सम्मान समारोह का प्रतिवेदन सचिव हाजी सिराजुद्दीन ने प्रस्तुत किया और अतिथियों का शब्द सुमनो से स्वागत किया। सचिव हाजी सिराजुद्दीन,कॉर्डिनेटर मोहम्मद शाबिर क़ाछोला ने बताया कि संस्थान द्वारा राजस्थान मेवाड़ के छः जिले के शिक्षा,चिकित्सा,इंजीनियरिंग,स्पोर्ट्स,आईटी,
दसवी व 12 वी बोर्ड में 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले 110 प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा स्कूल बैग,बॉटल,मोमेंटो प्रतीक चिन्ह,प्रशस्ति पत्र,व दस्तगिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी हनीफ मोहम्मद करेड़ा द्वारा केश अवार्ड व चरित्र निर्माण हेतु दीनी तालीम किताब देकर प्रतिभाओं की हौंसला अफजाई की गई वही 10 वी व 12 वी बोर्ड में 90 प्रतिशत सेअधिक अंक वाले 30 प्रतिभाओ को एक हजार का चेक दिया।कार्यक्रम का संचालन हाजी मोहम्मद हनीफ ने किया।इस मौके पर हाजी शमसुद्दीन सांगानेर,हाजी अब्दुल रहमान,हाजी हनीफ मोहम्मद,जाकिर हुसैन,कमालुद्दीन काछोला,हाजी मोहम्मद हुसैन,मोहम्मद सादाब,मोहम्मद साहिल,लियाकत,मोहम्म्द शहजाद सहित आदि थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES