Homeभीलवाड़ाबेटियां खिलाड़ी बनकर फील्ड में नेतृत्व करती है तो उसमें उच्च कोटि...

बेटियां खिलाड़ी बनकर फील्ड में नेतृत्व करती है तो उसमें उच्च कोटि के गुणों का विकास होता है: डा. शंकरलाल माली

68वंी जिला स्तरीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता सम्पन्न, गुलमंडी स्कूल की छात्राओं ने किया राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/68वीं जिला स्तरीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता (17/19 वर्ष छात्रा) का भव्य समापन समारोह पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के मुख्य आतिथ्य एवं भीलवाड़ा नगर निगम के महापौर राकेश पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि डाॅ.राजकुमार चतुर्वेदी, प्राचार्य माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा, डाॅ. शंकर लाल माली, पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा, चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष राकेश पाटनी, पार्षद विजय लढा, पार्षद सागर पाण्डे, भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोड़ानी एवं जिला बॉलीबॉल संघ सचिव शिवराम खटीक थे। मुख्य अतिथि अवस्थी ने खिलाड़ी छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा की जिला स्तर पर नाम रोशन करने के बाद आपको राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करना है। इसी प्रकार अध्यक्ष राकेश पाठक ने कहा की मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में खेल संस्कृति का विकास हुआ है और भारत विश्व स्तर पर अनेक मेडल जीतकर राष्ट्र का गौरव बढ़ा रहा है, आपको भी इसी प्रकार आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करना है। डाॅ. शंकरलाल माली ने कहा की बेटियां अनमोल होती है वही संस्कारों को दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाती है, जब वह खिलाड़ी बनकर फील्ड में नेतृत्व करती है तो उसमें उच्च कोटि के गुणों का विकास होता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य सीमा गोयल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इसके बाद दिनेश शर्मा, पंकज कुमार जैन, भागचन्द जैन, राजेश कुमार शर्मा, धीरज जोशी, विक्रम चैधरी, छोटुलाल सुथार द्वारा अतिथियों को साफा माला मोमेंटो भेट कर स्वागत किया गया। रंगारंग कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना, राजस्थानी गीत प्रस्तुत किए गए। गुलमंडी स्कूल की छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मीडिया प्रभारी भागचन्द जैन ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में राउमावि बोरियापुरा की लक्ष्मी जाट एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में श्री गांधी विद्यालय उमावि गुुलाबपुरा की चहल यादव को उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के परिणामों मे 19 वर्ष में प्रथम श्री गांधी विद्यालय उमावि गुुलाबपुरा, द्वितीय स्थान राउमावि अण्टाली, तृतीय स्थान राउमावि लाछुड़ा, चतुर्थ स्थान राउमावि सगरेव तथा 17 वर्ष मे प्रथम राउमावि बोरियापुरा, द्वितीय राउमावि गढ़ पाछली आमली, तृतीय प्रेमदेवी राबाउमावि बागौर, चतुर्थ स्थान राउमावि खारी का लाम्बा ने पाप्त किया। प्रतिवेदन पंकज कुमार जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया, आभार प्रदर्शन दिनेश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना जैन एवं दिनेश कुमार शर्मा ने किया। सरोज त्रिवेदी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में विजेता टीमों को ट्रॉफी मोमेंटो एवं प्रशस्ति‘पत्र देकर सम्मानित किया गया। 17 वर्ष एवं 19 वर्ष की तकनीकी सलाहकार सरोज जाट एवं राजेश खटीक का भी स्वागत सत्कार किया गया। सभी निर्णायकों को स्मृति चिन्ह, वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा टूर्नामेंट समापन की घोषणा की गई। अंत में राष्ट्रगान हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES