ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तोड़गढ़ जिले के शंभूपुरा में चार बेटियों ने अपने पिता की मौत के बाद उनकी अर्थी को कंधा दिया, उन्होंने बेटों की तरह सभी रस्में निभाईं, बेटियों की इस हिम्मत को देखकर कई लोग भावुक हो गए, वहीं उनके परिजन फफक पड़े।शंभूपुरा में सभी लोगो की आंखें तब नम हो गई, जब राम नारायण गठ्यानी की मृत्यु होने पर उनकी चार बेटियों ने पुत्र धर्म का फर्ज निभाया और अपने पिता की अर्थी को कंधे पर उठा लिया, जिसने भी यह दृश्य देखा, हर शख्स भावुक हो उठा।
यही नही चारो बेटियो रेखा, आशा, रानु ओर संजना गठ्यनी ने अपने पिता की मृत्यु पर मोक्षधाम पहुंच मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार भी किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में गठ्यानी के अंतिम संस्कार में लोग शामिल हुए, जहां समाजसेवी, संगठनों, व्यापारी वर्ग सहित स्थानीय जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


