Homeराजस्थानअलवरदौसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा पहुंचे अपने पैतृक गांव...

दौसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा पहुंचे अपने पैतृक गांव खोहरा,धोलाकुँआ,

अपने माता-पिता की मूर्ति के चढ़ाई पुष्पमाला लिया आशीर्वाद

पूर्व मंत्री श्रीमतीगोलमा देवी, बड़े भाई सुगन लाल पटवारी, सहित परिवारजनों का लिया आशीर्वाद

नीरज मीणा

महुवा। स्मार्ट हलचल/दौसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन मीणा देव दर्शन यात्रा के तहत बुधवार को करौली की केला देवी माता के दर्शन कर अपने पैतृक गांव महुवा उपखंड क्षेत्र के खोहरा (धोलाकुँआ)पहुंचे जहां सर्वप्रथम उन्होंने अपने पैतृक गांव में स्थित अपने स्वर्गीय पिता मनोहरी पटेल, स्वर्गीय माताफूला देवी, की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर चरण छूकर आशीर्वाद लिया वही अपने बड़े भाई सुगन लाल पटवारी, बड़ी भाभी श्रीमती गोरधनी देवी, बड़ी भाभी पूर्व मंत्री श्रीमती गोलमा देवी व परिवारजनो सहित गांव के पंच पटलो सहित ग्रामीणजनो के चरण छूकर आशीर्वाद लिया इस दौरान उन्होंने अपने पैतृक गांव में स्थित मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर गौ माताओ को हरा चारा गुड़ खिला कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की धर्मपत्नी पूर्व मंत्री श्रीमती गोलमा देवी सहित परिवार जनों ने जगमोहन मीणा जी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पूरे जीवन अपने बड़े भाई डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के साथ पूरे परिवार की लक्ष्मण की तरह सेवा करने वाले देवर जगमोहन मीणा को आशीर्वाद देते हुए विजय होने के साथ ही दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर परिवार जनों सहित ग्राम वासियों ने उनका माला साफा पहनाकर मुंह मीठा करा कराते हुए पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर वीरेंद्र मीणा, धर्मेंद्र मीणा, नटवर ठेकडा,गुड्डा ठेकडा, गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गोपुत्र अवधेश अवस्थी, कल्लू प्रजापत, सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं, गांव के पंच पटेलो सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES