Homeराजस्थानअलवरदौसा तस्करी के लिए जा रहे ट्रक से 35 गोवंश बरामद, गौशाला...

दौसा तस्करी के लिए जा रहे ट्रक से 35 गोवंश बरामद, गौशाला छोड़ा,Dausa cattle smuggling truck

दौसा तस्करी के लिए जा रहे ट्रक से 35 गोवंश बरामद, गौशाला छोड़ा

महुवा (हर्ष अवस्थी) 8 मई
स्मार्ट हलचल/दौसा जिले में गोवंश की तस्करी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पुलिस की लगातार गश्त के बाद भी गौतस्करो के हौसले बुलंद हैं। बुधवार को दौसा में आरटीओ की सूचना पर एक ट्रक से गो तस्करी के लिए जा रहे हैं। 35 गोवंश को पुलिस ने आरटीओ की सूचना के माध्यम से बुधवार सुबह गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा है, लेकिन आरटीओ दस्ते की कार्रवाई के दौरान गो तस्करी के लिए काम लिए जा रहे हैं। ट्रक का चालक और खलासी भागने में कामयाब हो गए। इस दौरान पुलिस ने ट्रक में भरे गौवंश को गौशाला पहुंच कर आजाद कर ट्रक को जब्त कर लिया। एक गौवंश की दम घुटने से मौत हो गई। ट्रक के नंबरों के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है।

दौसा कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने बताया कि दौसा आरटीओ की टीम बुधवार सुबह दोसा कलेक्ट्री सर्किल के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान आरटीओ की टीम ने एक ट्रक रुकवाया लेकिन चालक रोकने की बजाय ट्रक को भगाकर ले गया। ऐसे में आरटीओ ने ट्रक का पीछाकर रुकवाया और टैक्स जमा करवाने के लिए आरटीओ ऑफिस लाया जा रहा था। इस बीच टॉयलेट का बहाना बनाकर ट्रक का चालक और खलासी मौके से भाग गए।

दौसा पुलिस ने आरटीओ की सूचना के माध्यम से बुधवार सुबह गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा है, लेकिन कार्रवाई के दौरान ट्रक का चालक और खलासी भागने में कामयाब हो गए। इस दौरान पुलिस ने ट्रक में भरे गौवंश को गौशाला ले जाकर आजाद कर ट्रक को जब्त कर लिया। एक गौवंश की दम घुटने से मौत हो गई। ट्रक के नंबरों के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES