Homeराजस्थानअलवरदौसा पुलिस ने एक करोड़ की अवैध शराब पकड़ी एक्सप्रेसवे पर...

दौसा पुलिस ने एक करोड़ की अवैध शराब पकड़ी एक्सप्रेसवे पर ट्रक में चावल के कट्टों में छिपा रखी थी अंग्रेजी शराब पंजाब से मुंबई ले जा रहे थे

स्मार्ट हलचल| दौसा पुलिस ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अवैध शराब तस्करी पर बड़ा एक्शन लिया है। डीएसटी और बांदीकुई थाना टीम ने शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है। पकड़ी गई अवैध शराब पंजाब के पठानकोट से मुंबई ले जाई जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही दौसा पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर उसे पकड़ लिया। पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी सागर राणा के निर्देश पर बांदीकुई थाना इंचार्ज जहीर अब्बास और डीएसटी के प्रदीप राव व लोकेश शर्मा सहित उनकी टीम द्वारा बीती देर रात एक्सप्रेसवे पर चावल के कट्टों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करते एक ट्रक को पकड़ा।

पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के ऊपर और पीछे की तरफ चावल के कट्टे थे और नीचे शराब की 1070 पेटियां भरी हुई मिली। इस पर पुलिस ने बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र निवासी दिनेश भाम्भू को गिरफ्तार किया है।

3 अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली

ड्राइवर से पूछताछ में सामने आया कि वह पंजाब के पठानकोट से शराब मुंबई लेकर जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को दौसा सदर थाने में खाली करवाया, जिसमें तीन अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब के एक हजार से अधिक कार्टन मिले है।

पकड़ी गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। अब पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अवैध रूप से शराब तस्करी के इस गिरोह से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जा सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES