राकेश मीणा
दौसा। स्मार्ट हलचल|जिले के होनहार सपूत और बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सौरभ जोरवाल को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति द्वारा दूसरी बार राष्ट्रीय प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें चुनाव प्रबंधन, मतदाता जागरूकता और प्रशासनिक नवाचार में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।दिल्ली में आयोजित भव्य राष्ट्रीय समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया, जहां देशभर के चुनिंदा अधिकारियों को उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। सौरभ जोरवाल की इस उपलब्धि से दौसा जिले, राजस्थान और पूरे मीणा समाज का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है।
🏅 क्यों मिला यह सम्मान?
• मतदाता भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रभावी और अभिनव पहल
• डिजिटल टेक्नोलॉजी के जरिए पारदर्शी चुनाव प्रबंधन
• युवाओं को लोकतंत्र से जोड़ने के लिए विशेष अभियान
• निष्पक्ष और सुचारु निर्वाचन प्रक्रिया का सफल संचालन
⸻
🌟 प्रेरणास्रोत बने सौरभ जोरवाल
सौरभ जोरवाल की यह उपलब्धि युवाओं, प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों और समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण बन गई है। उनकी सफलता से यह संदेश जाता है कि मेहनत, ईमानदारी और समर्पण से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है।
⸻
📌 समाज और जिले में खुशी की लहर
इस सम्मान के बाद दौसा जिले में हर्ष और गर्व का माहौल है। सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आमजन ने सौरभ जोरवाल को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।













