Homeभीलवाड़ाराजकीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरतने पर जिला कलक्टर ने बिजली...

राजकीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरतने पर जिला कलक्टर ने बिजली विभाग के एईएन को दी 17 सीसीए की चार्जशीट

बिजली तथा जलदाय विभाग के 3 कार्मिकों को दिए कारण बताओं नोटिस

भीलवाड़ा । विभागीय दायित्वों के निर्वहन तथा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने में पर जिला कलक्टर ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को चार्जशीट तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 2 अधिशाषी अभियंताओं व बिजली विभाग के एक अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी किए है।

गौरतलब है कि जिला कलक्टर नमित मेहता ने 6 नवंबर को पंचायत समिति आसींद की ग्राम पंचायत करजालिया में रात्रि चौपाल की थी। रात्रि चौपाल में बिजली और पानी को लेकर ग्रामवासियों ने कई समस्याएं जिला कलक्टर के समक्ष रखी, जिस पर जिला कलक्टर ने मौके पर नाराजगी जताई। विभागीय दायित्वों के निर्वहन तथा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जिला कलक्टर ने यह कारवाई की है।

जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आसींद नरेश कुमार मीणा को राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण नियम के तहत 17 सीसीए की चार्जशीट दी है।

एवीवीएनएल गुलाबपुरा के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार मीणा, अधिशासी अभियंता पीएचईडी चंबल परियोजना खंड आसींद अशोक कुमार बैरवा
तथा अधिशासी अभियंता पीएचईडी ग्रामीण खंड भीलवाड़ा बक्षुराम गुर्जर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES