सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम गूंता से मांची जाने वाली सड़क के किनारे सोमवार सुबह एक अधेड़ का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव लेकर कब्जे में लेकर मोर्चरी रखवाया। शव की शिनाख्त हरियाणा के थाना नांगल चौधरी के पास गांव जयराम गुर्जर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया की जयराम गुर्जर उम्र 60 शराब का अधिक सेवन करता था। जो दिन पूर्व अपने गांव से मांची ससुराल आया था। अधिक शराब के सेवन से उसकी मौत हो गई। शव कब्जे में लेकर परिजनों की सूचना दी गई।पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।